Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश : मलबे में 18 घंटों से फंसे दो मजदूरों को निकालेगी एनडीआरएफ टीम
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले करीब 18 घंटों से एक कुएं के मलबे में दबे दो मजदूरों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम बुलाई गई

छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले करीब 18 घंटों से एक कुएं के मलबे में दबे दो मजदूरों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम बुलाई गई है।
खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम खरोई में कल शाम करीब चार बजे दो मजदूर हरिचरण पटेल और रामप्रसाद कुशवाह एक कुएं के मलबे में दब गए थे। दोनों मजदूर कुएं में काम कर रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई। धीरे-धीरे मलबा बढ गया, जिससे दोनों कई फीट नीचे दब गए।
अनुविभागीय अधिकारी राजनगर स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि पिछले 18 घंटे से मजदूरों को निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। देर रात होमगार्ड की टीम को अधिक पानी रिसाव होने से बचाव अभियान रोकना पड़ा था। मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अमला लगातार मिट्टी खोदकर राहत व बचाव कार्य के अभियान में जुटा हुआ है।
Next Story


