मप्र : लापता बच्चे का शव बरामद
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से शनिवार की शाम को लापता हुए तीन वर्षीय कुलदीप पटेल का शव रविवार सुबह तालाब किनारे मिला

शहडोल| मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से शनिवार की शाम को लापता हुए तीन वर्षीय कुलदीप पटेल का शव रविवार सुबह तालाब किनारे मिला। बच्चे की आंखों के पास चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि बुढ़ार थाना क्षेत्र के सकरा ग्राम पंचायत के मनराज पटेल का तीन वर्षीय बेटा कुलदीप शनिवार की शाम को अपने साथियों के साथ तालाब किनारे खेल रहा था, उसी दौरान वह लापता हो गया। उसका शव रविवार की सुबह तालाब किनारे मिला।
वर्मा ने स्वीकार करते हुए कहा कि बच्चे की आंखों के पास चोट के निशान थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह जीव-जंतुओं के नोचने के कारण हो सकते है। वहीं परिजन एक परिवार पर झगड़े की बात कहते हुए हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
वर्मा के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


