मप्र : पूर्व मुख्यमंत्री गौर से मिले कमलनाथ सरकार के मंत्री
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस नेताओं की मुलाकातों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस नेताओं की मुलाकातों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार केा पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर से कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मुलाकात की। पटवारी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री गौर के आवास पर पहुंचकर उनसे बातचीत की व भोजन भी किया। गौर के घर से बाहर निकले पटवारी ने संवाददाताओं से कहा कि गौर उनके लिए पिता तुल्य हैं, बीते पांच साल से उन्हें गौर का आशीष मिलता रहा है। वे गौर के निवास पर भोजन करने आए थे।
इससे पहले गौर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मुलाकात कर चुके हैं। सिंह तो गौर को भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी दे चुके हैं। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बंद कमरे में मुलाकात कर चुके हैं।


