मप्र : बहुजन संघर्ष दल के कई नेता कांग्रेस में शामिल
मप्र : बहुजन संघर्ष दल के कई नेता कांग्रेस में शामिल (22:19) भोपाल, 28 मार्च (आईएएनएस)| बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

भोपाल। बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बरैया ने कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बरैया ने अपने साथियों के साथ गुरुवार को कांग्रेस के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
बरैया बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक है। बरैया के साथ बहुजन संघर्ष दल के चतुरीलाल बराहदिया (पूर्व विधायक), राष्ट्रीय महासचिव सुबोध पंचोली, जय नारायण सगर, दिव्यराज जादौन, डॉ. भगवान दास, कैलाश बल्लैया, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मौरे, प्रदेश सचिव मुन्ना लाल भास्कर, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गुर्जर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कांग्रेस के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शेखर, प्रकाश जैन, शोभा ओझा, राजीव सिंह, भूपेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सलूजा, अभय तिवारी व अन्य उपस्थित थे।


