Top
Begin typing your search above and press return to search.

सांसद महेश शर्मा ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों की मांग कराएंगे पूरी

किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिलकर मुद्दों का ज्ञापन सौंपकर हल कराने की मांग की

सांसद महेश शर्मा ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों की मांग कराएंगे पूरी
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसान सभा के नेतृत्व में किसान 37 दिनों से लगातार रात दिन धरना दे रहे है। बुधवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डाक्टर महेष ष्षर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांगों को हल कराने की मांग की।

सांसद किसानों की मांग पर तुरतं अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त और ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह से फोन पर बातचीत की और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा साथ ही आश्वासन दिया कि मैं गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा और जी जान से किसानों की समस्याओं को हल करवाने की कोशिश करूंगा।

farmers.jpg

बुधवार धरने के 37 वें दिन धरने की अध्यक्षता मदन पाल भाटी रामपुर फतेहपुर ने की संचालन सतीश यादव इटेड़ा ने किया। धरना को दिगंबर सिंह किसान सभा नेता मथुरा, निशांत रावल सुशील सुनपुरा, सुरेंद्र भाटी खानपुर हातम प्रधान चैगानपुर महिला समिति की नेता चंदा बेगम गुड़िया रेखा चैहान रीना भाटी पूनम भाटी ने धरने को संबोधित किया किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमने अभी तक राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, गौतमबुद्ध नगर के लोक सभा सांसद महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं अधिकारियों में एसडीएम से लेकर चेयरमैन तक सभी अधिकारियों को अपने मुद्दों से संबंधित ज्ञापन देकर वार्ता कर अवगत करा दिया है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं का समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया गया है परंतु अभी तक कोई ठोस नतीजे नहीं आए हैं, किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 2 जून को युवाओं को समर्पित कार्यक्रम होगा जिसमें बेरोजगारी के मुद्दे को युवाओं द्वारा जोर-शोर से उठाया जाएगा प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि इस बार किसान पूरे धैर्य के साथ आंदोलन को चला रहे हैं आंदोलन तब तक चलेगा जब तक मुद्दे हल नहीं हो जाते 6 जून को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर आ रहे हैं शासन प्रशासन के पास मौका है कि वह किसानों की समस्याओं को हल कर दें अन्यथा आंदोलन के उग्र होने अथवा बढ़ते जाने की सारी जिम्मेदारी प्राधिकरण अधिकारियों की होगी संदीप भाटी ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर हम डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम 6 जून से शुरू करेंगे धरने पर गवरी मुखिया सुरेश यादव बुद्ध पाल यादव, निरंकार प्रधान, जयवीर सिंह, भीम प्रधान, रमेश भाटी, हरवीर सिंह, सुखबीर सिंह, महाराज सिंह प्रधान, जगमिंदर अजय पाल भाटी, सुशील बुधपाल यादव, उर्मिला, सुशीला, तिलक, पूनम, शरबती, विद्यावती, रामवती, सुनहरा, संगीता, बबीता, पूजा एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it