मप्र : कमलनाथ, सिंधिया 5 जून को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया बैलगाड़ी की सवारी कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया बैलगाड़ी की सवारी कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा, "पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कमलनाथ व सिंधिया अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगे।"
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी उनके साथ इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
शेखर ने कहा, "यह बैलगाड़ी यात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। पेट्रोल-डीजल पर से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर को कम करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा। बैलगाड़ी यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल होंगे।"


