मप्र: ज्योतिरादित्य गुना का दौरा करेंगे
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार (पांच सितंबर) से अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं
ग्वालियर। लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार (पांच सितंबर) से अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
इस दौरान वे कई आयोजनों में हिस्सा लेंगे। सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केशव पांडे ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिंधिया मंगलवार को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। उसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया मंगलवार से सात सितंबर तक गुना-शिवपुरी क्षेत्र में रहेंगे, इस दौरान वे कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सात सितंबर को वे ग्वालियर के बाड़े में स्थित मंसूर बाबा के दर्शन करने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
यहां बताना लाजिमी है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं की इस क्षेत्र में भी गतिविधियां बढ़ गई हैं और पार्टी प्रमुख अमित शाह ने राज्य इकाई को गुना जीतने का लक्ष्य दिया है। इस कारण क्षेत्र में सिंधिया की सक्रियता भी पहले के मुकाबले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


