Begin typing your search above and press return to search.
एमपी गजब है, यहां शिक्षक बेच रहे हैं भेलपुरी! जाने क्या है पूरा मामला
घर का गुजारा करने और सरकार उनके नियमितीकरण सहित अन्य मांगों पर ध्यान दें इसको लेकर अतिथि विद्वानों ने फूलबाग चौराहे पर भेलपुरी बेची, प्रदर्शन कर रहे विद्वानों का कहना है कि वह नेट स्लेट पीएचडी धारक होने के बावजूद आज भेलपुरी बेचने के लिए मजबूर हैं

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: मध्यप्रदेश की पोलिटिकल राजधानी ग्वालियर में अतिथि विद्वानों को भेलपुरी बेचनी पड़ रही है। ये वही अतिथि विद्वान है जिनके नाम पर चुनाव के समय नेता अपनी राजनीति चमकाते हैं। यह अतिथि विद्वान बीते 76 दिनों से लगातार आंदोलन चला कर सरकार से उनके नियमतिकरण सहित अन्य मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे है। अब मांग न जाने पर ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर यह अतिथि विद्वान भेलपुरी बेच रहे हैं, उनका कहना है कि घर चलाने के लिए कुछ काम तो करना होगा।
घर का गुजारा करने और सरकार उनके नियमितीकरण सहित अन्य मांगों पर ध्यान दें इसको लेकर अतिथि विद्वानों ने फूलबाग चौराहे पर भेलपुरी बेची, प्रदर्शन कर रहे विद्वानों का कहना है कि वह नेट स्लेट पीएचडी धारक होने के बावजूद आज भेलपुरी बेचने के लिए मजबूर है क्योंकि बीते 76 दिनों से आंदोलन करने के चलते उनके घर की माली हालत भी खराब होने लगी है ऐसे में भेलपुरी बेचने मजबूर है, उनका यह भी कहना है कि कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार के वक्त BJP ने वादा किया गया था कि सरकार में आते ही सभी अतिथि विद्वानों को नियमित करने के साथ उनकी अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन सरकार बनने के बाद अब उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है।
जिसके चलते वह आंदोलन करने के लिए मजबूर है, अतिथि विद्वानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि कांग्रेस हो या बीजेपी कोई भी उन्हें वोट बैंक ना समझे, यदि वह सरकार बनवा सकते हैं तो सरकार के खिलाफ भी जा सकते हैं, ऐसे में यदि उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तो 2023 विधानसभा चुनाव में अतिथि विद्वान खुलकर विरोध करेंगे।
Next Story


