मप्र: पार्सल बम विस्फोट में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोडा
मध्यप्रदेश के सागर में पदमाकर थाना क्षेत्र में डाकअधीक्षक के घर पार्सल बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल युवक ने आज भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में पदमाकर थाना क्षेत्र में डाकअधीक्षक के घर पार्सल बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल युवक ने आज भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
स्थानीय केंट पोस्ट आफिस के प्रवर अधीक्षक के के दीक्षित से बदला लेने की नीयत से बर्खास्त डाक सहायक हेमंत साहू ने दो युवकों के माध्यम से एफएम रेडियो में देशी बम लगाकर पार्सल स्थानीय सिटी पोस्ट आफिस से बुक कराया था।
यह 23 जनवरी को भेजा गया था, चूंकि श्री दीक्षित उस दिन बाहर गए थे, इसलिए केंट पोस्ट आफिस के कर्मचारी द्वारा पार्सल रिसीव कर देर शाम दीक्षित के आनंदनगर स्थित घर भेज दिया गया था।देर रात दीक्षित ने घर पहुंचकर पार्सल को खोलकर देखा।उसमें एक एफएम रेडियो रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह सोच कर रेडियाे रख दिया कि, उनके बेटे ने पार्सल बुलवाया होगा।
पच्चीस जनवरी की सुबह उनके पुत्र रीतेश दीक्षित ने एफएम रेडियो को खोलकर देखा और इलेक्ट्रिक से ऑंन किया, तभी विस्फोट हो गया।
इस वजह से गंभीर रूप से घायल रीतेश और दो अन्य को तत्काल मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। रीतेश को बिगड़ती हालत के कारण 26 जनवरी को भोपाल भेज दिया गया था। रीतेश की आज भोपाल के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
वहीं बम विस्फोट के दूसरे दिन ही हेमंत साहू और राजेश पटेल तथा बबलू नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू ने घटना को स्वीकारते हुए पुलिस को बताया था कि वह गौरझामर थाना क्षेत्र के रामपुर पोस्ट आफिस के पद पर पदस्थ हुआ था।उसके विरूद्ध 37 लाख रूपयों के गबन के मामले में प्रवर अधीक्षक के द्वारा धोखाधडी का मामला दर्ज कराकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।इसके कारण वह बदला लेना चाहता था।


