मप्र : रियल स्टेट समूह पर आयकर छापे की कार्यवाई जारी
मध्यप्रदेश के बड़े शराब व रियल स्टेट समूह पर आयकर छापे की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही

भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़े शराब व रियल स्टेट समूह पर आयकर छापे की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही।
समूह के कर्ताधर्ताओ के घरों और दफ्तरों सहित 6 प्रदेशों के लगभग 40 ठिकानों पर दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा था। दबिश के बाद से ही इसके कर्ताधर्ता गायब थे। आज वे सामने आए। अब विभाग के अधिकारी इनसे पूछताछ में जुट गए हैैं। खास तौर से शेल कंपनियों में निवेश से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैैं।
इस बीच ग्रुप के ज्यादातर ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। ग्रुप के एक दर्जन बैैंक लॉकर मिल चुके हैैं। इन्वेस्टीगेशन विंग के आला अधिकारी इंदौर में ही डटे हैैं। वो उम्मीद जता रहे हैैं कि शुक्रवार तक कार्रवाई पूरी हो जाएगी। इसके बाद विभाग लॉकर खोलना शुरू कर सकता है।
गौरतलब है कि विभाग ने ग्रुप के मप्र समेत छह राज्यों के 40 ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा था। इसमें सबसे अहम खुलासा शेल कंपनियों को लेकर हुआ है। इन कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए का खेल करने की जानकारी सामने आ रही है।


