मप्र : उज्जैन में फिल्म “पद्मावती“ काे लेकर क्षत्रिय समान द्वारा विरोध
मध्यप्रदेश के उज्जैन में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आज विरोध किया है

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आज विरोध किया है।
शहर में महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास एकत्रित होकर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने समाजजनों ने फिल्म निर्देशक भंसाली का पुतला दहन किया। उसके बाद फिल्म पद्मावती के प्रसारण पर रोक लगाने के लिये कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर मनगढ़त कहानी रचाया गया।
फिल्म में दर्शायें गये महारानी पद्मावती के जीवन चरित्र को लेकर राजपूत एवं हिंदु समाज में रोष है। इसकी समाज घोर निन्दा करता है।इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंगदसिंह भदौरिया ने कहा कि राजपूतों का इतिहास हमेंशा से वीरता का रहा है।
देश पर मर मिटने का जज्बा राजपूतो में ही है और राजपूतों के पूर्वजों के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


