मप्र : इंदौर जिले में एक जैसे चुनावी नाम वाले 4 प्रत्याशी आमने-सामने
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की दो विधानसभा सीटों पर बने संयोग के चलते मौजूदा परिदृश्य में एक जैसे चुनावी नाम वाले चार प्रत्याशी प्रतिद्वंदी के तौर पर आमने-सामने होकर मुक़ाबले को दिलचस्प बना रहे हैं

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की दो विधानसभा सीटों पर बने संयोग के चलते मौजूदा परिदृश्य में एक जैसे चुनावी नाम वाले चार प्रत्याशी प्रतिद्वंदी के तौर पर आमने-सामने होकर मुक़ाबले को दिलचस्प बना रहे हैं, जिसकी वजह से मतदाताओं में प्रत्याशियों के नाम को लेकर भ्रम की स्थिति बन सकती है।
महू ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी उषा ठाकुर (52) को इस स्थिति का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सुश्री ठाकुर को उन्हीं की नाम राशि यहीं की एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी उषा ठाकुर (34) चुनौती दे रही हैं। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी उषा ठाकुर का चुनाव चिन्ह “अलमारी” है, जबकि भाजपा प्रत्याशी चुनाव चिन्ह “कमल” पर चुनाव लड़ रहीं हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अंतरसिंह दरबार और भाजपा की सुश्री ठाकुर के मध्य बताया जा रहा है। महू विधानसभा से इस बार कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
इसी प्रकार एक नाम राशि वाला दूसरा मुकाबला यहां राउ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा (66) को उन्हीं के नाम वाले निर्दलीय प्रत्याशी मधु वर्मा (29) चुनौती दे रहे हैं। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी मधु वर्मा का चुनाव चिन्ह “फूलगोभी” हैं जो उन्हें भाजपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह “कमल” से अलग करता है। वैसे यहां श्री वर्मा का सीधा मुकाबला मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राउ से मौजूदा विधायक जीतू पटवारी से बताया जा रहा है। राउ विधानसभा से इस बार कुल 11 प्रत्याशी आमने सामने हैं।


