मानव अधिकार हनन की घटनाओं पर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़ी कई घटनाओं पर संज्ञान लिया है

भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़ी कई घटनाओं पर संज्ञान लिया है।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयोग ने मानपुर थाना अन्तर्गत ग्राम कछौहा निवासी एक महिला के साथ गांव के लोगों द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक उमरिया से जांच प्रतिवेदन तलब किया है।
आयोग ने सीहोर जिला अस्पताल में एक्सपायर्ड इंजेक्शन का उपयोग किये जाने के संबंध में संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर से प्रतिवेदन मांगा है।
वहीं आयोग ने मुरैना जिले की सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र के रामपुर घाटी में 12 ग्राम पंचायतों के रहवासियों को गांव से 10 किलोमीटर दूर 30-35 फीट गहरे कुंए में रस्सी के सहारे उतरकर पानी भरने के लिए मजबूर होने के मामले में संज्ञान लिया है।
आयोग ने इस मामले में कलेक्टर मुरैना से प्रतिवेदन तलब करते हुए पानी की व्यवस्था के लिए उपलब्ध संसाधन के सुरक्षित विकास एवं उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।


