मप्र : हेडमास्टर ने बच्चियों को अश्लील फिल्म दिखाई, मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने मासूम बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने मासूम बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हेडमास्टर फरार है। गोपालपुर थाने की प्रभारी उमा मरावी ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि पांडागांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने अपने परिजनों को हेडमास्टर की हरकतों से अवगत कराया। छात्राओं का कहना है कि हेडमास्टर रामभरोसे उन्हें मोबाइल पर पर अश्लील वीडियो फिल्म दिखाता है।
छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चियों ने कई दफा उनसे शिकायत की, उन्होंने जब हेडमास्टर से कहा तो उसने माफी मांग ली। परिजनों ने भी उसे माफ कर दिया। लेकिन हेडमास्टर ने यह गंदी हरकत फिर शुरू कर दी। बच्चियों के परिजनों ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी मरावी के अनुसार, आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश जारी है। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


