मप्र : झाबुआ में हार्दिक ने मोदी पर साधा निशाना
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होंने देश के लोगों के खातों में 15 -15 लाख रूपये भेजने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ

झाबुआ। गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होंने देश के लोगों के खातों में 15 -15 लाख रूपये भेजने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
श्री पटेल आज यहां पेटलावद तहसील के रायपुरिया में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। श्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के खातों में 15-15 लाख रूपये नहीं पहुंचे। श्री मोदी ने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। राम मंदिर तक नहीं बनवा पाये।
अपने संबोधन में श्री पटेल में प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार को घेरते हुये कहा कि 15 सालों में शिवराज सरकार ने प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचाया। किसानों के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार किसानों कार्ज माफ कर रही है। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों को हर साल 72 हजार रूपये देकर न्याय करेगी।


