मप्र सरकार ने की किसानों पर अंग्रेजों से भी ज्यादा बर्बरता : मोहन प्रकाश
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों पर अंग्रेजों के जमाने से भी ज्यादा बर्बरता की
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों पर अंग्रेजों के जमाने से भी ज्यादा बर्बरता की।
प्रकाश ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह किसानों पर एक जून से दस जून के बीच दर्ज मुकदमे वापस ले। वहीं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाये और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करे।
आज यहां अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रकाश ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस किसानों को अज्ञात में नाम दर्ज के नाम पर अवैध रूप से वसूली करने में लगी हैं।
पुलिस बल के लोग किसानों के यहां जाकर उनका नाम अज्ञात में है, की धमकी देते हुए इससे बचने के लिए पैसों की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज माफी करना चाहिए। छह जून के बाद से 43 किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इसे लेकर एक जुलाई से दस जुलाई तक प्रदेश भर में कांग्रेस किसान स्वाभिमान यात्राएं निकाल रही है, जिसका समापन दस जुलाई को भिंड जिले के लहार में होगा, जिसमें कांग्रेस के आला नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव और वे स्वयं उपस्थित रहेंगें।
यह पूछे जाने पर कि क्या सिंधिया के राजधानी भोपाल में अायोजित सत्याग्रह के बाद कांग्रेस मजबूत हुई है, श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसान के साथ हर तकलीफ में खडा है। उन्होंने कहा कि लाभ और हानि की बात तो भाजपा करती है, कांग्रेस तो प्रदेश में किसान के साथ है।


