मप्र: उत्तरी हिस्सों में हिंसक आगजनी की घटनाओं में चार की मौत
दलित संगठनों के आज देशव्यापी बंद के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हिंसक आगजनी की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

भोपाल। दलित संगठनों के आज देशव्यापी बंद के आह्वान के बीच मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हिंसक आगजनी की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को लेकर उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।
हिंसक घटनाओं में ग्वालियर में दो, भिंड में एक और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हुयी है। ग्वालियर में ही एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। उपद्रवियों ने बाजार बंद कराने के दौरान हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। मुरैना, भिंड, ग्वालियर और श्योपुर में उपद्रवियों ने अनेक गाडियों में तोड़फोड़ की। दुकानों में भी आग लगाने का प्रयास किया और भीड़ में से कुछ लोगों ने फायरिंग भी की। अधिकांश लोगों के गोली लगने से ही मारे जाने की सूचना है।
पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्वालियर शहर के अधिकांश थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। पुलिस ने अश्रुगैस के गोले भी छोड़े। कुछ स्थानों पर हवाई फायर भी किए, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी।
राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की।
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद की अपील के बीच प्रदेश के मुरैना, भिंड और ग्वालियर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। देखते ही देखते उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
मुरैना में एक युवक की गोलीबारी में मौत के बाद जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भिंड जिले में भी एक प्रदर्शनकारी की गोलीबारी में मौत की खबर है। ग्वालियर और भिंड जिले के अलावा बुंदेलखंड अंचल के सागर जिला मुख्यालय पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।प्रदेश के इंदौर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, जबलपुर में बंद का मिला-जुला असर रहने की खबर है।


