मप्र : पांढुर्णा में मूंगफली की कम बोली पर किसान भड़के
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की फसल बेचने आए किसान व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य से काफी कम दाम की बोली लगाने पर भड़क गये और मंडी से बाहर आ गये

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में आज मूंगफली की फसल बेचने आए किसान व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य से काफी कम दाम की बोली लगाने पर भड़क गये और मंडी से बाहर आ गये।
पांढुर्ना तहसील के लगभग 20-25 किसान आज त्यौहारों की खरीदी के लिए अपनी मूंगफली की फसल बेचने मंडी पहुंचे थे, किंतु व्यापारी मूंगफली के समर्थन मूल्य 4500 रुपये प्रति क्विंटल से काफी कम मात्र हजार-ग्यारह सौ रुपये क्विंटल ही बोली लगा रहे थे।
इतनी कम बोली पर किसानों ने माल बेचने से इंकार कर दिया और व्यापारियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए बाहर निकल आए।
किसानों के विरोध को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मंडी गेट पर धरना दिया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
42 कांग्रसियों को देर शाम मुचलके पर छोडा गया। किंतु किसानों को अपनी फसल वापस ले जाना पडा। व्यापारियों का कहना था कि मूंगफली में दाना नहीं है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि फल्ली का मानकीकरण करवाकर 22 अक्टूबर से फसल बिकवाई जायेगी।


