पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को सांसद ने किया प्रोत्साहित
अतुल्य फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के मैदान में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। अतुल्य फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के मैदान में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों से 600 छात्रों ने भाग लिया छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए बहुत सुंदर पेंटिंग को कागज पर उकेरा यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स के 34 मंत्र की थीम पर आधारित थी।

ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा तनिष्का ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल की 12वीं की छात्रा संस्कृति भाटी एवं तृतीय स्थान पर ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र अभिनव गर्ग रहे विजेताओं का प्रोत्साहन मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक, तेजपाल नागर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी व जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने किया।
अतुल्य फाउंडेशन की संस्थापक रूबी चैधरी ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र देते हुए प्रोत्साहित किया। विशेष अतिथि के रूप में जीएनआईओटी ग्रुप के चेयरमैन राजेश गुप्ता एवं ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना उपस्थित रहे।


