मप्र चुनाव : सवा लाख स्थानों से हटाए गए बैनर-पोस्टर
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक संपत्ति विरूपण पर कार्रवाई जारी है

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक संपत्ति विरूपण पर कार्रवाई जारी है। अब तक एक लाख 24 हजार स्थानों से होर्डिंग-बैनर वगैरह हटाए जा चुके हैं। शिवपुरी में तो विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर पर कागज चस्पा किया गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में रविवार तक एक लाख 24 हजार मामलों में कार्रवाई की गई है। इनमें से एक लाख मामले शासकीय संपत्ति विरूपण के और 24 हजार मामले निजी संपत्ति विरूपण के हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी़ एल. कान्ता राव ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन सख्ती से कराया जाए और यह कार्यवाही जारी रखी जाए।
वहीं शिवपुरी जिले में जनपद कार्यालय में लगी विजयराजे सिंधिया की तस्वीर पर कागज चस्पा कर दिया गया है। इसी तरह अन्य नेताओं की तस्वीरों को भी ढका जा रहा है।


