मप्र : शिवपुरी को पर्यटन केंद्र जैसा विकसित करने की मांग
मप्र के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद के.पी. यादव ने दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर शिवपुरी जिले केा पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की मांग की

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद के.पी. यादव ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर शिवपुरी जिले केा पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की मांग की। यादव की ओर से यहां जारी बयान में बताया गया है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से मुलाकात कर एक पत्र भी सौंपा और उन्होंने यहां पर माधव राष्टीय उद्यान में बाघ संरक्षण एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग की।
सांसद यादव ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, इसलिए यहां पर पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। माधव नेशनल पार्क में इस समय बाघ नहीं है यदि यहां पर बाघ होंगे तो पर्यटक की बड़ी संख्या में आएंगे।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि इस नेशनल पार्क में राजस्थान के रणथम्भौर उद्यान की तरह से टाइगर सफारी स्थापित की जा सकती है। पूर्व में यहां पर टाइगर सफारी थी, जिसमें टाइगर थे, लेकिन 1997 में यहां से इसे हटा दिया गया और यहां के टाइगरों को अन्य जगह ले जाया गया।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद ने कहा कि शिवपुरी के आसपास माधव नेशनल पार्क के अलावा भदैयाकुंड, जार्ज कैशल, नरवर का किला आदि स्थान है, जिनका विकास किया जाए तो शिवपुरी को अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।


