मप्र : इंदौर से ज्यादा भोपाल में मिले कोरोना मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में इंदौर के मुकाबले भोपाल में ज्यादा मरीज सामने आए हैं। राज्य में कुल मरीजो की संख्या एक लाख 70 हजार के करीब पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 728 नए मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 69 हजार 999 हेा गई है। इंदौर में 126 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 33845 हो गई है, वहीं भोपाल में 205 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 24312 हो गया है। इसके अलावा जबलपुर में 29 और ग्वालियर में 38 मरीज बढ़े हैं।
राज्य में बीते 24 घंटों मे 16 मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 2929 मरीजों की मौत हेा चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटों में बीमार मरीजों के मुकाबले स्वस्थ ज्यादा मरीज हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों की सख्या 1117 है। अब तक कुल एक लाख 57 हजार 381 मरीज स्वस्थ हुए है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 9689 है।


