मप्र : कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत की
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान व झाबुआ के भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया, "प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चैहान ने झाबुआ में आयोजित एक सभा में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को लेकर कहा कि 'तीर छोड़ दिया है। पुत्र के बाद अब बारी पिता की है, क्या आप लोग लगाएंगे निशाना'। उनका यह बयान आपत्तिजनक होने के साथ-साथ हिसात्मक गतिविाियों को बढ़ावा देने वाला है।"
सलूजा के अनुसार, इस अवसर पर झाबुआ के भाजपा प्रत्याशी गुमान सिह डामोर ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को लेकर व्यक्तिगत व बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने भूरिया पर चारित्रिक टिप्पणी कर उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास किया।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव के दौरान व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, निजी टिप्पणियां, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस की शिकायत में इंदौर के भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी द्वारा नामांकन भरने के पूर्व खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान भगवान गणेश जी की मूíत को भाजपा के झंडे वाले वस्त्र पहनाए जाने की बात कही गई है। कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार लालवानी का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग की हैं।


