Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र : कांग्रेस ने सचिवों को सौंपा जिलों के प्रभार

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्य में सचिवों को तैनात कर दिया है। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इन सचिवों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है

मप्र : कांग्रेस ने सचिवों को सौंपा जिलों के प्रभार
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्य में सचिवों को तैनात कर दिया है। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इन सचिवों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है।

राज्य में नियुक्त किए गए सचिवों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावरिया ने सोमवार को संजय कपूर को बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन और देवास का प्रभारी बनाया है।

इसी तरह हर्षवर्धन सपकाल को जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा और छिंदवाड़ा, सुधांशु त्रिपाठी को पन्ना टीकमगढ़ छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली व वर्षा गायकवाड़ को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर और आगर मालवा जिले का प्रभार सौंपा गया है।

बावरिया के अनुसार, प्रभारी अपने प्रभार वाले जिलों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से समन्वय कर चुनावी रणनीति तैयार करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it