मप्र : कोलारस व मुंगावली में कांग्रेस उम्मीदवार बुधवार को भरेंगे पर्चे
मध्यप्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बुधवार को नामांकनपत्र भरेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बुधवार को नामांकनपत्र भरेंगे। उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व राज्य प्रभारी दीपक बावरिया मौजूद रहेंगे। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेताओं का बुधवार को रोड शो और आमसभा होगी। उसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव नामांकन भरेंगे।
कोलारस में नामांकन भरे जाने के बाद सभी नेता अशोकनगर के मुंगावली पहुंचेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंद्र यादव का नामांकनपत्र भरवाएंगे।
बताया गया है कि कमलनाथ विशेष विमान से दिल्ली से गुना पहुंचेंगे, जबकि सिंधिया हेलीकॉप्टर से अन्य नेताओं के साथ भोपाल से गुना पहुंचेंगे। कांग्रेस नामांकनपत्र भरे जाने के दौरान एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिश में है।


