मप्र: नागरिकों ने जलसंकट का मुद्दा उठाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले के कोलारस में रोड शो के दौरान कुछ नागरिकों ने जलसंकट का मुद्दा उठाया।

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले के कोलारस में रोड शो के दौरान कुछ नागरिकों ने जलसंकट का मुद्दा उठाया।निकट भविष्य में कोलारस में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चौहान कल देर शाम रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तैयार किए गए विशेष वाहन 'रथ' में सवार थे।
वे एक बस्ती से निकले तभी दर्जनों महिलाएं और पुरूष हाथों में तख्तियां लेकर खडे थे। इनमें लिखा हुआ था 'नो वॉटर नो वोट'। चौहान का काफिला इन प्रदर्शनकारियों के पास से गुजर गया।
चौहान ने इसके पहले कल शाम कोलारस में हितग्राही सम्मेलन एवं स्व सहायता समूह सम्मेलन में शिरकत की। उसके बाद उन्होंने कोलारस में भाजपा के विकास रथ पर सवार होकर रोड शो किया।
कोलारस में कांग्रेस विधायक राम सिंह यादव के निधन के कारण उपचुनाव होने वाला है। हालाकि इस उपचुनाव की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुयी है।
राज्य में सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है। यह क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला माना जाता है।


