चौरेंगा में सांसद सुनील सोनी ने किया हाई स्कूल एवं कबीर कुटी समरसता भवन के लोकार्पण
जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 35 ए 72 साल की बीमारी को मात्र 70 दिन में खत्म करने का सहास हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने किया

समगा। जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 35 72 साल की बीमारी को मात्र 70 दिन में खत्म करने का सहास हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। चुनाव में बहुमत से जीत दिलाकर आप लोगों ने मुझे धारा 370 35 ए को खत्म करने में मेरा भी एकमत था। जिसे मै अपना सौभाग्य मानता हूँ। उसके लिए मै हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा। उक्त बातें रायपुर लोकसभा के सासंद सुनील सोनी ने ग्राम चौरेंगा में शासकीय हाई स्कूल एवं कबीर कुटी समरसता भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। एक देश में एक विधान एक निशान का सपना भाजपा के संस्थापक सदस्यों ने जो सपना देखा था। उस सपने को अदम्य साहस दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मूकश्मीर में तिरंगा झंडा फहराया गया। हमने देश को आजाद होते नहीं देखा परंतु जम्मू-कश्मीर को आजाद होते देखने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ है।अब हमारे देश में एक विधान एक निशान लागू हो गया है।
हमारी सरकार ने देश हित में जो बिल पास किया। अब उससे जम्मूकश्मीर व लद्दाख में भी विकास कार्य होगा । साथ ही साथ वंहा आम चुनाव भी होगा ।जिसके चलते वंहा के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।नव युवकों को रोजगार मिलेगा। मुस्लिम समुदाय में प्रचलित ट्रिपल तलाक को भी खत्म करके मुस्लिम माताओं बहनों को हमारे प्रधानमंत्री ने न्याय दिया है।
इन सब कारणों से लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बडा़। और लोग आज भारतीय जनता पार्टी से खुद ब खुद जुड़ रहे है। उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार कोई भी जनहित का कार्य नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के पहले जो जनता से शराब बंदी करने की बात कहकर सरकार में तो आई लेकिन अपने वादे को भूलकर शराब बंदी की बात को ही भूल गई।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छत्राओं से दो वचन लिया कि आप लोग जब भी अपने घर से निकले तो अपने बड़े बुजुर्गो को प्रणाम करके ही निकले।साथ ही स्कूल में शिक्षक शिक्षकाएं को प्रणाम करे जिससे उनको अपने कर्तव्यों का बोध होगा और आपके शिक्षक आप लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाएंगे। उन्होंने अंत विधायक शिवरतन शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके विधायक ने जो विकास किया है।उसके लिए मै उनको बधाई देता हूं ।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य हुए है व चुकता भाजपा के शासनकाल में हुआ है। आप लोगों ने जो जो मांग की थी। उसे हमारी सरकार पूरा किया है। क्षेत्र में काग्रेस शासन के आठ माह के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम ओमप्रकाश मारकंडेय भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल पांडे जनपद अध्यक्ष आनंद यादव ने भी संबोधित किया। वहीं आभार प्रर्दशन सरपंच श्रीमती अश्वनी दिनेश वर्मा किया।इस अवसर मडंल अध्यक्ष केजूराम बघेल धीरज जैन हेमसिंग चौहान राकेश तिवारी कमलेश साहू भोला वर्मा गोपाल वासुदेव छम्मन वर्मा भुनेश्वर वर्मा बुलेशवर वर्मा पवन वर्मा केवल वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


