मप्र: बांधवगढ़ और अटेर में बीजेपी उम्मीदवार आगे
मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी मतगणना में दोनों ही स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं
भोपाल। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी मतगणना में दोनों ही स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अटेर विधानसभा क्षेत्र में दो चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भाजपा उम्मीदवार अरविद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे पर 643 वोटों की बढ़त बना ली है। पहले चरण और डाक मत पत्रों की गिनती में भाजपा पीछे थी।
इसी तरह उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नौ चक्र की मतगणना पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण सिंह कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री सिंह पर 10,965 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। यहां भाजपा शुरू से ही आगे चल रही है।
अटेर की मतगणना भिंड स्थित शासकीय एम.जे.एस़ महाविद्यालय व बांधवगढ़ की उमरिया स्थित शासकीय जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में हो रही है। यहां पहले डाक मत-पत्रों की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती चल रही है। अटेर के वोटों की गणना 21 और बांधवगढ़ की 19 चरण में होगी। मतगणना के लिए दोनों जिलों में 14-14 टेबल लगाई गई है।
भिंड और उमरिया में मतगणना के लिए 70-70 (140) कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक माइक्रो आब्र्जवर, गणना-पर्यवेक्षक, गणना-सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं। सुरक्षा बलों की भी भारी तैनाती है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पूरे समय मतगणना-स्थल पर मौजूद रहेंगे।
अटेर में कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यदेव कटारे के निधन और बांधवगढ़ में भाजापा विधायक ज्ञान सिंह के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण यहां हो रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत दिवंगत कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे और भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सांसद ज्ञान सिंह के पुत्र हैं।


