मप्र : बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम तेवाराम का पुरा के पास बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार घायल हो गया

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम तेवाराम का पुरा के पास बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार घायल हो गया। इसे लेकर हुए हंगामे में नगर निरीक्षक (टीआई) पर दुर्व्यवहार के आरोप पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अटेर के सुखवासी का पुरा गांव निवासी बहादुर सिंह बघेल (21) और गांव के ही रवि बघेल (25) दिल्ली में हलवाई का काम करते थे। दिल्ली से लौटकर आज सुबह ग्वालियर आए, फिर ग्वालियर से रेल से भिण्ड आए। बहादुर बघेल ने बड़े भाई भूरे सिंह को फोन कर बाइक लाने के लिए कहा। भूरे भिण्ड में ही थे तो कुछ देर में बाइक लेकर स्टेशन पहुंच गए। भूरे ने बाइक और हेलमेट बहादुर को दिया और वापस भिण्ड लौट आया।
बहादुर बाइक से साथी रवि को लेकर गांव के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब 9 बजे भिण्ड-अटेर रोड पर मेवाराम का पुरा के पास अटेर की ओर से आ रही बस सामने से उन्हें टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर पीछे बैठा रवि उछलकर सड़क पर गिरा, जबकि बहादुर बाइक सहित बस के अगले पहिए के नीचे आ गया। टक्कर के बाद बस करीब 10 मीटर तक बाइक घसीटती ले गई, जिससे बहादुर के सिर पर लगे हेलमेट टुकड़े-टुकड़े हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृत बहादुर सिंह बघेल की चार माह पहले ही अटेर के शुक्लपुरा गांव निवासी युवती से शादी हुई थी। हादसे के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर भाग निकला। तब आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी तथा मौके पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम खुलवाने पहुंचे अटेर थाने के टीआई राजेश तोमर पर भीड़ ने पथराव किया। एसडीएम अनिल बनवारिया, एसडीओपी इंद्रवीर भदौरिया की समझाइश से तीन घंटे बाद जाम खुला। मृतक के नाना ने टीआई पर मारपीट का आरोप लगाया। एसपी प्रशांत खरे ने टीआई को आज देर शाम लाइन अटैच कर दिया है।


