Top
Begin typing your search above and press return to search.

200 कमरे, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, और भी कई खूबियों वाला यह है नया एमपी भवन

फाइव स्‍टार होटल की तर्ज पर तैयार किया जा रहे नए एमपी भवन में 200 कमरों में वीआईपी स्‍वीट, लग्‍जरी रूम, डीलक्‍स रूम, वीवीआईपी रूम तैयार किए गए हैं। इसके अलावा इसमें दो मल्टीपरपज हॉल, दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाए गए हैं

200 कमरे, 2 कॉन्फ्रेंस हॉल, और भी कई खूबियों वाला यह है नया एमपी भवन
X
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों को रुकने के लिए शासन द्वारा भव्य भवन दिल्ली के चाणक्य पूरी में तैयार किया जा रहा है। इसका न‍िर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। इंटीर‍ियर का काम चल रहा है। यहां पर मध्य प्रदेश भवन की दीवारों पर बुंदेली संस्कृति, पर्यटन स्थल, कला, वन तथा विभिन्न क्षेत्रों के चित्रों को भी सजाया जाएगा। इस भवन में वह सभी सुविधाएं होंगी जो इसे 5 स्टार होटल की श्रेणी में रखती हैं। यह भवन 150 करोड़ की लागत से बना है।
mpbhavan 1.jpg
नए एमपी भवन को फाइव स्‍टार होटल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसमें कुल 200 कमरों की क्षमता व‍िकस‍ित की गई है। ज‍िसमें वीआईपी स्‍वीट, लग्‍जरी रूम, डीलक्‍स रूम, वीवीआईपी रूम तैयार किए गए हैं। इसके अलावा इसमें दो मल्टीपरपज हॉल, दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाए गए हैं।
भवन पूर्ण सुरक्षा से लैस है इसमें कोई भी वाहन बिना चेक किए हुए अंदर नहीं जा सकेगा। एमपी भवन के अलावा एयरपोर्ट मार्ग पर मध्‍यांचल भवन के नाम से भी मप्र शासन का अध‍िकृत भवन मौजूद है। यहां भी मप्र के सरकारी अध‍िकारी, राजनेता, जनप्रत‍िन‍िध‍ि रुकते हैं।
दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार का मध्य प्रदेश भवन सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की देखरेख में तैयार कराया जा रहा है। वे समय-समय पर द‍िल्‍ली पहुंचकर मप्र भवन के न‍िर्माण सह‍ित अन्‍य कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों को रुकने के लिए शासन द्वारा भव्य भवन तैयार किया जा रहा है। विधायक जैन लगातार इस कार्य पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी कमियों को सुधारने की दिशा में प्रत्येक दिल्ली प्रवास के दौरान इस भवन का निरीक्षण करते हैं।
इस भवन में मध्यप्रदेश के जनप्रत‍िन‍िध‍ि, राजनीत‍िक लोगों व अध‍िकारियों से इतर आम लोग भी जो क‍िन्‍ही भी कारणों से द‍िल्‍ली पहुंचते हैं तो एक तय शुल्‍क पर इन्‍हें एमपी भवन में रुकने, ठहरने व भोजन की सुव‍िधा म‍िल सकेगी।
इस भवन की आधारशिला 12 जनवरी 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रखी थी, करीब तीन साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ है। उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। यह भवन नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है,जो पुराने भवन के नजदीक ही है।
इस नए भवन में शिवराज कैबिनेट की बैठक 2 फरवरी को होने जा रही है। 5889 वर्ग मीटर क्षेत्र (1.2 एकड़) में फैला यह भवन अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। यह प्रदेश की आगामी 30 से 40 सालों की जरूरतो के हिसाब से हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it