सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
महासम्पर्क अभियान को सफल बनाने के लिये शुक्रवार को टप्पल रोड स्थित रिजोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजित की गई

जेवर। महासम्पर्क अभियान को सफल बनाने के लिये शुक्रवार को टप्पल रोड स्थित रिजोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजित की गई जिसमें सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुये अभियान को सफल बनाने की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी के जेवर मंडल अध्यक्ष अषोक षर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने केन्द्र की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
सांसद डा0 महेष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जेवर में बनने रहे नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट से क्षेत्र में विकास होगा तथा युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिये एकजुट होकर मेहनत करने तथा भाजपा की नीति और रीतियों को जनजन तक पहुंचाने का आवाहन किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने डा0 महेष षर्मा, अमित चैधरी व विजय भाटी का फूल मालओं से स्वागत किया तथा डा0 महेष षर्मा ने षाल भेंट कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर मनोज जैन, सतपाल तालान, संजीव षर्मा, विकास चैधरी, संजीव षर्मा, योगेष चैधरी, दीपक भारद्वाज, चंद्रमणि भारद्वाज मंजीत सिंह, कुलभूषण ष्षर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, रोहित ळाकुर व बाबी शर्मा आदि मौजूद रहे।


