Begin typing your search above and press return to search.
मप्र : गैस त्रासदी की बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित होगी
मध्यप्रदेश के भोपाल में 33 साल पहले यूनियन कार्बाइड से रिसी जहरीली गैस ने हजारों परिवारों को निगल लिया था

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में 33 साल पहले यूनियन कार्बाइड से रिसी जहरीली गैस ने हजारों परिवारों को निगल लिया था। इस हादसे की बरसी पर तीन दिसम्बर को बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित होगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। आधिकारिक तौर पर गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, तीन दिसंबर सुबह 10.30 बजे बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित होगी। इस सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्घांजलि दी जाएगी। इस मौके पर धर्मगुरुओं द्वारा विभिन्न धर्मग्रन्थों का पाठ किया जाएगा।
ज्ञात हो कि दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड से रिसी जहरीली मिथाइल आइसो सायनाइड गैस ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था। उस गैस का असर अब भी बरकरार है, बीमारियां फैल रही हैं, नवजात शिशु विकृत हो रहे हैं।
Next Story


