मप्र : जबलपुर में सरकारी आवास में सिपाही ने लगायी फांसी
मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित सिविल लाइन थाने में पदस्थ सिपाही ने आज अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित सिविल लाइन थाने में पदस्थ सिपाही ने आज अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मूल रूप से छिंदवाडा जिला निवासी विक्रम जांगले (27) यहां सिविल लाइन थाने में पदस्थ था और पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित अपने सरकारी आवास में रहता था।
दोपहर में सूचना मिली कि विक्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूत्रों ने कहा कि सिपाही के आवास से एक पत्र मिला है, जिसमें उसने मृत्यु के पूर्व लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
सिपाही सरकारी सेवा के साथ ही उप निरीक्षक पद के लिए हाेने वाली परीक्षा के लिए भी तैयारी कर रहा था।
बताया गया है कि उसने परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश भी लेना चाहा था, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाया था।


