मप्र: खदान धसने से एक मजदूर की दबकर मौत
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले मेें सिंध नदी किनारे रेत उत्खनन के दौरान खदान धसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई।

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले मेें सिंध नदी किनारे रेत उत्खनन के दौरान खदान धसने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई।
पिछले 80 दिन में रेत के अवैध उत्खनन के दौरान खदान धंसने से यह तीसरी मौत है। इससे पहले दो मजदूरों की मौत दबोह थाने के डडुआ गांव में हो चुकी हैं।
रौन थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल कोंध की मढैयन गांव में सिंध नदी किनारे से रेत खोदने के लिए शिवनाथ बाथम (22) गया था। यहां और भी मजदूर रेत खोद रहे थे। इसी दौरान खदान धसक गई, जिसमें शिवनाथ दब गया। आसपास के मजदूरों ने रेत हटाकर शिवनाथ को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने पर रौन थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा और शिवनाथ के शव को अस्पताल भिजवाया।
खदान धसकने से हुई मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और सरपंच रसाल सिंह और सचिव प्रहलाद सिंह को थाने में लाकर उनसे पूछताछ की।
मौत की सूचना मिलने पर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने खनिज विभाग की टीम को मुआयना करने के लिए भेजा। कलेक्टर के मुताबिक कोंध की मढैयन में तीन खदान हैं। एक खदान ग्राम पंचायत के सुपुर्द है, जबकि दो अन्य खदानें पर्यावरण की अनुमति के फेर में बंद हैं। शिवनाथ कोंध की मढैयन में इन्हीं बंद खदान से रेत का उत्खनन कर रहा था। रेत खोदते समय खदान धसकने से वह दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने आज यहां बताया कि रेत खदान धसकने से युवक की मौत हुई है। पंचायत की खदान थी। सरपंच और सचिव को पकडा गया है।


