मप्र: कांग्रेस की सत्ता में वापसी के चलते 9 वर्ष बाद युवक ने बनवायी दाढ़ी
मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बड़वानी जिले के पलसूद नगर पंचायत क्षेत्र के सिदड़ी गांव के एक युवक ने कांग्रेस सरकार आने की मनौती पूर्ण होने पर वर्षों बाद अपनी दाढ़ी बनवाई

बड़वानी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बड़वानी जिले के पलसूद नगर पंचायत क्षेत्र के सिदड़ी गांव के एक युवक ने कांग्रेस सरकार आने की मनौती पूर्ण होने पर वर्षों बाद अपनी दाढ़ी बनवाई। उसका दावा है कि नौ वर्षों के अंतराल के बाद उसने यह काम किया।
सिदड़ी के युवक आदिवासी युवक कतर सिंह ने मन्नत मांगी थी कि कांग्रेस सरकार आने के उपरांत ही वह अपनी दाढ़ी बनवायेगा। इसके चलते उसने पिछले 9 वर्ष से दाढ़ी नहीं बनवाई थी। उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और पत्नी के बार-बार के दबाव के बावजूद वह अपने निर्णय पर अडिग रहा। कल उसने शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन कर गांव में प्रसाद बांटा तथा अपनी दाढ़ी बनवाई।
उसका कहना था कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपने वचन पत्र के मुताबिक किसानों का ऋण माफ किया और अब विभिन्न आदिवासी मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी। पलसूद के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के कर्मठ कार्यकर्ताओं के चलते कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है।
राज्य में पंद्रह वर्षों के अंतराल के बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुयी है।


