मप्र : सारणी पावर प्लांट में 3 लोग झुलसे
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे कार्य के दौरान स्पाìकग होने से तीन युवक झुलस गए

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे कार्य के दौरान स्पाìकग होने से तीन युवक झुलस गए। तीनों की हालत गंभीर है, उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। सारणी पावर प्लांट के जनसंपर्क अािकारी शशिकांत मालवीय ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की सारणी स्थित इकाई पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड के पावर हाउस क्रमांक दो एवं तीन के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्रमांक दो की है। शुक्रवार को डब्ल्यूटी प्लांट के मॉड्यूलर में केबल जोड़ने के दौरान स्पाìकग होने से उसकी आग में तीन लोग झुलस गए, जिसमें से दो युवक आईटीआई प्रशिक्षु एवं एक मजदूर शामिल है।
रामनाथ यादव पिता नानू निवासी ग्राम बिकलई ठेका श्रमिक है, जो एसके ट्रेडर्स नामक ठेका कंपनी में कार्यरत है। वहीं दूसरी ओर इकेक्ट्रिकल ट्रेड से अप्रेंटिस के लिए आए महेंद्र पवार (23) और रहीम खान शामिल है।
मालवीय ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि तीनों के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया है, जिसमें तीनों के हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। तीनों घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है।


