मप्र : 60 लाख 90 हजार रुपये की नकदी के साथ 2 हिरासत में
मध्यप्रदेश के धार जिले की पुलिस ने बुधवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 60 लाख 90 हजार रुपये की नकदी बरामदगी की है

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की पुलिस ने बुधवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 60 लाख 90 हजार रुपये की नकदी बरामदगी की है। वाहन में सवार दोनों आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है। मनावर थाने के प्रभारी संजय रावत ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें अलीराजपुर से इंदौर जा रही एक स्कॉर्पियो में कुछ सामान होने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के नबंर वाली स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें 2000, 500 और 100 रुपये के नए नोटों के बंडल मिले। इनकी गिनती की गई तो कुल रकम 60 लाख 90 हजार रुपये निकली।
रावत के अनुसार, वाहन में सवार दोनों आरोपी तारा चंद और अर्जुन महाराष्ट्र के निवासी हैं। वे यह नहीं बता पाए हैं कि यह रकम कहां से कहां और किस काम के लिए ले जा रहे थे। रकम बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।


