Top
Begin typing your search above and press return to search.

इरफान के निधन से राजनीतिक, सिनेमा, खेल जगत में शोक की लहर

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा एवं पूर्व निदेशक वामन केंद्रे समेत रंगमंच की जुड़ी हस्तियों ने भी इरफान के निधन को रंगमंच की दुनिया में एक क्षति बताया है।

इरफान के निधन से राजनीतिक, सिनेमा, खेल जगत में शोक की लहर
X

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा बॉलीवुड की महान हस्तियों ने मशहूर फिल्म अभिनेता एवं रंगमंच के कलाकार इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का एक बेहतरीन कलाकार बताया है जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे।

भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर, मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, जावेद अख्तर, शबाना आजमी समेत कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने भी इरफान के निधन को फिल्मी दुनिया की बड़ी क्षति बताया है और कहा है कि उनके सहज एवं संवेदनशील अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भी इरफान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक संजीदा तथा बहुमुखी प्रतिभा का अभिनेता बताया है।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा एवं पूर्व निदेशक वामन केंद्रे समेत रंगमंच की जुड़ी हस्तियों ने भी इरफान के निधन को रंगमंच की दुनिया में एक क्षति बताया है।

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित खेल जगत की तमाम हस्तियों ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि वर्ष 1987 में एनएसडी में दाखिला लेकर रंगमंच में अपने अभिनय की धाक जमाने के बाद बालीवुड में पान सिंह तोमर से अपनी अलग पहचान बनाने वाले इरफान का आज मुम्बई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। । वह 53 वर्ष के थे। इरफान पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और लंदन से इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे। लेकिन मंगलवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। वह दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिने-जगत एवं अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है।”

श्री मोदी ने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में लिखा,“इरफान खान का जाना सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है। उन्हें विभिन्न विधाओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

श्री शाह ने इरफान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,“इरफान खान के निधन की खबर से काफी दुख पहुंचा। वह एक बहुमुखी प्रतिभा के कलाकार थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान अर्जित की थी। इरफान हमारे फिल्म उद्योग के लिए संपत्ति थे। उनके निधन से राष्ट्र ने एक असाधारण अभिनेता और नेकदिल इंसान को खो दिया है। उनके परिवार और चाहनेवालों को मेरी संवेदनायें।”

श्री जावड़ेकर ने कहा,“इरफान खान बहुमुखी प्रतिभा के कलाकार थे। उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनायें। ओम शांति।”

श्री राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा “इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। बहुप्रतिभा के धनी वह महान अभिनेता वैश्विक फिल्म एवं टीवी जगत में अत्यंत लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एम्बसडर थे। उनको कभी भूला नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों, मित्रों तथा फैन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,“ इरफान खान की अदाकारी की मिसाल मिलनी मुश्किल है। उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मजहबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा रूप पेश किया जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,“देश के बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार इरफान खान की असमय मौत दुखद है और वह स्तब्ध हैं। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना, ईश्वर उनको शक्ति दे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इरफान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर हतप्रभ हूं। उनके अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने ट्वीट किया, “बहुत गुणी अभिनता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूँ।”

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा, “अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली। बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है। एक शानदार साथी, एक शानदार टैलेंट, सिनेमा की दुनिया में बड़ा योगदान देने वाले इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए। बहुत खालीपन हो गया है, हाथ जोड़कर प्रार्थना और दुआ है।”

जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कि वह बहुत जल्दी चले गए। जावेद अख्तर ने कहा,“अच्छे एक्टर होते हैं लेकिन आप जैसे एक्टर बहुत कम होते हैं। इरफान खान हमारे और आपके जैसे अभिनेता था। उनका अपना एक अंदाज था। डायलॉग बोलने का अंदाज भी बहुत अलग था। हमने एक बहुत टैलेंटेड आदमी खोया है। उनका बेवक्त जाना बहुत दुखी करने वाली खबर है। कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये सिर्फ इरफान ही कर सकते हैं।”

अभिनेता अनुपम खेर ने इरफान के निधन को हृदयविदारक और दुखद बताया। अनुपम ने ट्वीट किया, “एक प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेताओं में से एक तथा एक अद्भुत इंसान इरफान खान के निधन की खबर हृदयविदारक और दुखद है, कुछ नहीं हो सकता। एक दुखद दिन। उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊँ शांति।”

अभिनेता अक्षय कुमार ने इरफान के निधन पर दुख जताया। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “ऐसी अकथनीय खबर। हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”

अभिनेत्री रवीना टंडन ने इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार, दोस्त एवं फैंस के प्रति संवेदना व्यकत की। रवीना ने ट्विटर पर लिखा, “एक शानदार सहायक अभिनेता, एक उत्कृष्ट अभिनेता और एक खूबसूरत इंसान इरफान खान को हमने आपको बहुत जल्द खो दिया! अविश्वसनीय। ऊँ शांति।”

परिणीति चोपड़ा ने कहा, “इरफान सर, आप सबसे अच्छे और शांति स्वभाव के थे। आप के साथ हर बातचीत इतनी यादगार थी। दुनिया ने सबसे प्रतिभावान अभिनेता, सबसे अच्छे इंसान और एक वास्तविक योद्धा को खो दिया है।”

अनुष्का शर्मा ने कहा, “मैं बहुत भारी मन से यह ट्वीट कर रही हूँ। एक अभूतपूर्व अभिनेता की प्रेरणा मेरे लिए उनके प्रदर्शन यादगार रही है। उन्होने जीने के लिए संघर्ष किया लेकिन दुख की बात आज वह हमें छोड़ कर चले गए हैं।”

अभिनेता अजय देवगन ने कहा, “इरफान खान के असमय निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्नी और बेटे के प्रति गहरी संवेदना। इरफान की आत्मा को शांति मिले।”

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा, “उन अमिट फिल्मी यादों के लिए धन्यवाद, एक कलाकार के ओहदा बढ़ाने के लिए धन्यवाद, हमारी सिनेमा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद, हमें इरफान आपकी बहुत याद आयेगी लेकिन हमेशा हमारे जीवन में आपका आभारी रहेगा, हमारा सिनेमा, हम आपको सलाम करते हैं।”

खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने भी इरफान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, “इरफान के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे और मैंने लगभग उनकी सभी फिल्में देखी थी। उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उन्होंने शानदार अभिनय किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।”

विराट कोहली ने कहा, “इरफान के निधन की खबर से व्यथित हूं। उनमें अभूतपूर्व प्रतिभा थी और वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी के दिलों को छू लेते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, “इरफान एक बेहतरीन अभिनेता और प्रतिभा के धनी थे। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, “हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। आपके कार्यों को सदा याद किया जाएगा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, “पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, इंग्लिश मीडियम वो फिल्में हैं जो आज भी देखें तो मजा बांध देती हैं। किरदार एक केवल इरफान खान, बेहद दुख है आपके जाने का, फ़िल्म जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।”

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इरफान के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए कहा, “एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान लीजेंड के साथ। सर आपके साथ बिताए हुए पल यादगार हैं। आप बहुत याद आएंगे।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it