एमओयू साइ, सीएसआर के तहत कंपनियों ने 46 स्कूल लिए गोद
हाईटेक शहर नोएडा में अब प्राइवेट के साथ ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई से लेकर बेहतरीन सीट, टॉयलेट व पानी की व्यवस्था की जाएगी

नोएडा। हाईटेक शहर नोएडा में अब प्राइवेट के साथ ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई से लेकर बेहतरीन सीट, टॉयलेट व पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था सरकार नहीं बल्कि क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह और प्रशासन की पहल पर शुरू होने जा रही है। इसी के तहत दो बड़ी कंपनियों ने प्रशासन के साथ सीएसआर (कॉपोरेंट सोशल रिस्पॉसबिलीटी) के तहत एमओयू साइन कर 46 स्कूलों को गोद ले लिया है।
सीएसआर के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ दो बड़ी कंपनियों ने एमओयू साइन किया। ताकि जनपद के सरकारी स्कूल के बच्चे गुणात्मक रूप से शिक्षा प्राप्त कर सके। बुनियादी सुविधाओं में उनकों पीने के आरओ का पानी, सुलभ शौचालय, बैठने के लिए अच्छा फर्नीचर आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि दोनों कंपनियों के द्बारा विकास से जुड़े जो कार्य चिन्हित स्कूलों में किए जाएंगे। उसके लिए आरईएस संस्था के द्बारा निर्माण कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद के सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन के द्बारा प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से सीएसआर मद के तहत जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह अपने आप में महत्वपूर्ण हैं और इन कार्यों से सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में अवश्य रूप से गुणात्मक सुधार होगा।
ये दो बड़ी कंपनियां खर्च करेंगी, एक करोड़ 30 लाख
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि नोएडा के गांव और बस्ती के क्षेत्रों में बने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को सुधारने और उनके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो कंपनियों ने अभी 46 स्कूलों को गोद लिया है।
इन स्कूलों पर डीएलएफ और पावर ग्रिड कारपोरेशन कंपनी द्घारा एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किया जाएंगा। जिससे कंपनी बच्चों के लिए आरओ का पानी, टॉयलेट, फर्नीचर की व्यवस्था करेंगी। इतना ही नहीं स्कूल में खराब पड़ी बाउंड्री वॉल से लेकर पार्क तक की व्यवस्था भी करेंगी।


