मोटरसाईकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा पुलिस द्बारा बनाई गई एंटी स्नैचिंग टीम ने बुलेट व महंगी मोटरसाईकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है
नोएडा। नोएडा पुलिस द्बारा बनाई गई एंटी स्नैचिंग टीम ने बुलेट व महंगी मोटरसाईकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने सेक्टर-50 मेघदूतम पार्क के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार बुलेट, दो अपाची, एक एफजैड, एक पल्सर व एक हीरो होंडा बाइक बरामद है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भीमा निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर, आकाश निवासी नगली अमरोहा और गुल्लू निवासी भीमनगर हापुड़ के रूप में हुई है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी भीमा दीपक कुमार सेक्टर-73 जनता फ्लैट में रहते हैं। बीती 12 अप्रैल की रात उनकी बुलेट चोरी हो गई।
रात 11 बजे उन्हें चोरी का पता चला तो उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने पर कैमरे की फुटेज देखी गई तो एक युवक बुलेट चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज में चेहरा साफ नहीं दिख रहा था।
दीपक ने फुटेज पुलिस को देकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी सिटी ने बताया कि एंटी स्नैचिंग टीम के एसआई रामफल सिंह अपनी टीम कास्टेबल उजैर रिजवी, यशबीर व मुकेश के साथ शनिवार को सेक्टर-50 मेघदूतम पार्क के पास चेकिंग कर रहे थे। तीनों वहां से गुजर रहे थे। शक होने पर तीनों को रोककर गाड़ी के कागजात मांगे गए, लेकिन कागज नहीं दिखा पाए। पूछताछ में पता चला कि तीनों बाइक चोरी करते हैं। इनकी निशानदेही पर तीन बुलेट, दो अपाची समेत कुल आठ बाइक बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला की इन्हीं तीनों ने 12 अप्रैल की रात भीमा ने सेक्टर-73 जनता फ्लैट शरफाबाद से दीपक की बुलेट चोरी की थी।
अन्य बाइकें नोएडा और ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बाइक चोरी करने के बाद बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, हापुड़ और अमरोहा में ले जाकर बेचते थे। सभी पर फर्जी नंबर डालकर चलते थे। भीमा ने चोरी की बुलेट के सामने की नंबर प्लेट पर भाजपा चुनाव निसान कमल का फूल बनवा रखा था।


