पुलिस मुठभेड़ में मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के ननौता क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे बदमाशों में से एक लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के ननौता क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे बदमाशों में से एक लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक विद्याशंकर मिश्रा ने आज यहां बताया कि ननौता क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने ननौता रेलवे स्टेशन मार्ग पर दूध फैक्ट्री के पास घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के अलावा एक कांस्टेबल कपिल कुमार भी गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घायल बदमाश शामली जिले के थानाभवन इलाके के लुहारी गांव का रहने वाला आरिफ है। उसके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और एक तमंचा तथा कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। आरिफ शातिर बदमाश है और उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती आदि के छह से अधिक मामले दर्ज हैं। मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरिफ के फरार साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


