मोटर सायकल व कार चोर चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
जिलातंर्गत विभिन्न स्थानों पर हो रही चोरी, नकबजनी व लूट पर आवष्यक नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ने क्राईम ब्रांच को विषेष रूप से निर्देषित किया था

बेमेतरा। जिलातंर्गत विभिन्न स्थानों पर हो रही चोरी, नकबजनी व लूट पर आवष्यक नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ने क्राईम ब्रांच को विषेष रूप से निर्देषित किया था। जिसके परिपालन में क्राईम ब्रांच ने आस-पास के क्षेत्रों, अन्य जिले सहित राज्य में हुये पूर्व बैंक डकैती, चोरी, लूट जैसे अनेक वारदातों के समान तरीको के आधार पर संलिप्त अपराधियों, जिसमें बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, बिजूरी, अनूपपुर तथा उत्तरप्रदेष के बदायू के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिन्होने पुछताछ में पुलिस को जानकारी देते बताया है कि वे कपड़ा, कम्बल बेचने फेरी करने के बहाने नगर में मकान किराया लेकर अपने साथियों के साथ रूकते हैं तथा आस-पास घूमते हुये योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हुये फरार हो जाते है।
ऐसे ही वारदातों में शामिल अन्य जिला व राज्यों से जोड़ते हुये जिलान्तर्गत हुये बैंक व अन्य चोरी के मामलो में क्राईम ब्रांच सतत पेट्रोलिंग जारी रखे हुये था कि मुखबीर से सूचना मिली कि नगर के नवागढ़ चैक के पास कुछ लोग मोटर सायकल व कार बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहें हैं। क्राईम ब्रांच व सिटी कोतवाली के पेट्रोलिंग टीम तत्काल हरकत में आते हुये नवागढ़ चैक पहुंचकर संदिग्धों को पकड़ थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ किया जिसमें सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।
पुलिस ने पप्पू पिता सिपाही उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नं. 6 फैजगंज बहेटा बदायू उत्तरप्रदेष, सब्बन खान पिता पुतान खान उम्र 29 वर्ष निवासी बदायू उत्तरप्रदेष वर्तमान में वार्ड नं. 15 आदर्ष नगर बसना महासमुन्द, अल्लन पिता कल्लन खान उम्र 45 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, हारून पिता अजाम खान 28 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, इकबाल पिता इकरार अहमद 29 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, मोहसीन पिता निजाकत अली बदायू उत्तप्रदेष, इस्तकीम पिता मुकीम खान 35 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, मुकीस पिता साकिर खान 43 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, सोनू पिता रामगोपाल 28 वर्ष निवासी नरोरा कलकत्ती बुलंदशहर उत्तप्रदेष, वसीम पिता सलीम 24 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, अंबार पिता अफजल खान 26 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष, मो.हसनैन पिता इरफान खान 24 वर्ष बदायू उत्तप्रदेष के कब्जे व निषादेही पर 1 नग मारूती कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 9534, एक एवेन्जर बाईक क्रमांक सीजी 04 सीवी 7026, बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 04 सीडब्ल्यू 5797, बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 04 डीडब्ल्यू 6163, हीरो होन्डा क्रमांक सीजी 04 सीएस 3247, हीरो होन्डा क्रमांक सीजी 04 डीके 8039, डिस्कवर बाईक क्रमांक यूपी 21 यू 4311 कीमत लगभग 3 लाख 27 सौ रूपये को जप्त कर आरोपियो के खिलाफ धारा 41 (1-2), 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक डी.के. मारकंडे, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेष्वर मांडले, गोविन्द क्षत्रिय, मुकेष राजपुत, गोपाल सिंह, हेमन्त साहू, राजकुमार भास्कर, संदीप साहू, विक्रम सिह राजपुत, सिटी कोतवाली के आर. मोहन साहू, जगमोहन कुजाम साहू शामिल थे।


