नव प्रवेशित विद्यार्थियों को वैश्विक परिवेश में सफल बनने के लिए किया प्रेरित
जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान( जीआई एमएस) में चल रहे साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम मेराकी 2023 के चैथे दिन पैनल चर्चा का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान( जीआई एमएस) में चल रहे साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम मेराकी 2023 के चैथे दिन पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम एवं अधिष्ठाता पीजीपी डॉ. रुचि, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर शालिनी शर्मा ने अतिथियों के स्वागत किया।
वक्ताओं में दीपक गुप्ता फाउंडर डायरेक्टर विजन ग्रुप, भावलीन कौर विख्यात कॉरपोरेट ट्रेनर एवं उद्यमीप् दोनों वक्ताओं ने नवागंतुक छात्रों को आज के इस बदलते वैश्विक परिवेश में सफल बनने हेतु, छात्रों को अपने ऊपर केंद्रित होने के लिए आवाहन किया।
उन्होंने कहा आज के परिवेश में बदलाव ही एकमात्र नियत प्रक्रिया है। व्यक्तित्व विकास विषयों का ज्ञान ही सफलता की कुंजी, कुछ पहलुओं के समान है जो एक छात्र को एक सफल कैरियर बनाने में सहायक बनते हैं।
इस दौरान मंच का संचालन डॉक्टर मेघना, प्रोफेसर प्राची ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक- डॉक्टर अंशिका राजवंशी, प्रोफेसर सिल्की गौर, डॉक्टर सतीश, डॉ. अजय कुमार वार्ष्णेय, डॉक्टर पूजा कपूर, प्रोफेसर गौरीशंकर शर्मा, प्रोफेसर विभांशु झा, डॉक्टर राशिद, प्रियंका, अंजलि सिन्हा डॉक्टर इमाद अली एवं प्रोफेसर मनीषा आदि उपस्थित रहे। मेराकी 2023 प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉ. निशांत कुमार सिंह, प्रोफेसर रानू सक्सेना एवं प्रोफेसर हनी कैसर थे।


