सिम्स में बन रहा 4 बिस्तरों का मदर्स आईसीयू वार्ड
एमआईसी के निर्देश पर सिम्स प्रबंधन ने सिम्स में चार बेड का मदर आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है

बिलासपुर। एमआईसी के निर्देश पर सिम्स प्रबंधन ने सिम्स में चार बेड का मदर आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस वार्ड में गंभीर रुप से अस्पताल आने वाली प्रसुताओं को रखा जायेगा। मदर आईसीयू वार्ड में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
सिम्स के प्राथमिक वार्ड में 4 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। जहंा गंभीर रुप से आने वाली गर्भवती महिलाओं को रखा जायेगा। वही सिम्स प्रबंधन इस नये वार्ड का निर्माण एमसीआई के निर्देश पर कर रही है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया एमसीआई की टीम ने सिम्स में निरीक्षण के दौरान मदर आईसीयू वार्ड नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।
जिसके तहत आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। सिम्स में बन रहे मदर आईसीयू वार्ड में सारी सुविधाएं रहेगी। जिनमें आक्सीजन, वेंटीलेटर सहित एसी, सभी व्यवस्था होंगी। ताकि गंभीर हालत में आने वाली प्रसूताओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। वही जच्चा-बच्चा दोनों बो बचाया जा सके।
ज्ञात हो कि सिम्स में ज्यादातर क्रिटिकल केश रिफर किये जाते हैं। जिसमें समय पर उपचार नहीं मिलने पर ज्यादातर लोगों की जान चली जाती है। गर्भवती महिलाओं के लिये आईसीयू वार्ड की अलग से सुविधा होने पर उन्हेंं बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।


