शराब से मां की मौत, पिता ने घर छोड़ा बच्चे भी नशेड़ी
शराब की लत ने एक परिवार की खुशियां इस कदर छीनी है कि उसके 4 मासूम बच्चे बेसहारा होकर पिता और रिश्तेदारों के जीवित रहते हुए भी मोहताज बने हुए हैं।

कोरबा। शराब की लत ने एक परिवार की खुशियां इस कदर छीनी है कि उसके 4 मासूम बच्चे बेसहारा होकर पिता और रिश्तेदारों के जीवित रहते हुए भी मोहताज बने हुए हैं। यह तो बस्तीवासियों की रहमदिली है कि इन मासूमों को सहारा देकर गलत हाथों में जाने से बचा रखे हैं, लेकिन दो मासूम बेटों को भी बोनफिक्स का नशा की लत लग जाने से इनके और दो मासूम बच्चियों के भविष्य के प्रति चिंता भी है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रम बाहुल्य गेरवाघाट बस्ती वार्ड क्रमांक 2 का है। यहां रहकर हमाली करने वाले जमीर अहमद ऊर्फ राजू ने नाजमा बी. खान ऊर्फ उत्तरा से अंतरजातीय विवाह वर्षों पूर्व किया था। इनकी घर-गृहस्थी तो बस गई और रोजी-रोटी के फेर में हाड़ तोड़ मेहनत से भी ये जी नहीं चुराते थे। हालांकि जमीर को शुरू से शराब पीने की आदत थी और बाद में नाजमा ने भी शराब पीना शुरू कर दिया।
विवाह उपरांत इन्होंने 4 बच्चों रेहाना 14 वर्ष, खुशबू 6 वर्ष और 12 व 10 वर्ष के दो पुत्र को जन्म दिया। इन 4 बच्चों पर वैसे तो माता-पिता के शराबी होने के कारण वैसे ही दुखों का पहाड़ टूटता रहा। पढ़ाई-लिखाई भी छूट गई। बड़ी बेटी किसी घर में झाड़ू-पोछा कर कुछ रूपये कमाकर लाने लगी। इस परिवार का दुर्भाग्य कहें कि 10 और 12 वर्ष के बेटे भी बोन फिक्स का नशा करने के आदी होने लगे। इधर शराब पीने की लत के कारण कुछ महीनों से नाजमा ने बीमारी के कारण खाट पकड़ लिया था और 22 मार्च को मौत हो गई।
नाजमा का पति जमीर इससे पहले ही अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर घर से बाहर-बाहर रहने लगा था लेकिन बीच-बीच में आना-जाना करता था। मोहल्ले वालों ने बताया कि नाजमा की मौत के बाद उसका पति घर नहीं आया तब बिलखते बच्चों को पड़ोसियों ने मदद दी और नाजमा का अंतिम संस्कार किया। इसके दो दिन बाद शराब के नशे में जमीर घर लौटा और बच्चों को जबरन साथ ले जाने लगा जिसे पड़ोसियों ने इस आशंका पर रोका कि कहीं बच्चों के साथ अनर्थ न कर दे। तब सेे लेकर आज तब बच्चे अपने घर में पड़ोसियों की परवरिश में पल रहे हैं।


