Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र की सियासत में 'मां' पर घमासान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह की ओर से अदालत में परिवाद दायर किए जाने से उनके पुत्र व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बेहद दुखी हैं

मप्र की सियासत में मां पर घमासान
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह की ओर से अदालत में परिवाद दायर किए जाने से उनके पुत्र व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बेहद दुखी हैं। उन्होंने बीते रोज इसे राजनीतिक साजिश बताया था, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पारिवारिक मसले को राजनीति से जोड़ने पर अजय पर हमला बोला है। अजय सिंह ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह दुखद है और किसी भी परिवार के लिए अत्यंत दर्दनाक भी है, जब घरेलू विवादों को चौराहे पर घसीटा जाए। खासकर तब, जब पूरे तमाशे का इरादा केवल राजनीतिक हो।

उन्होंने कहा, "मेरी मां निश्चित ही वृद्धा हैं, पर लावारिस नहीं, क्योंकि उनके दो बेटे हैं। मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद कई सालों तक मैं माताजी को भोपाल लाने का प्रयास और अनुरोध करता रहा, पर मैं असफल और असमर्थ रहा। कोई एक ऐसी शक्ति थी जो उन्हें हमसे ज्यादा प्रभावित और संचालित कर रही थी। दुर्भाग्य से वह हमारे ही परिवार की सदस्य हैं।"

सिंह ने आगे कहा, "वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि वे हमारी बहन वीना सिंह के बगैर कहीं और रहना नहीं चाहतीं और वीना सिंह हमारे साथ रह नहीं सकतीं, क्योंकि राजनीतिक कारणों से हमारे-उनके रिश्ते कई वर्षो से सामान्य नहीं हैं। इतने सबके बावजूद मैं उनसे मिलने की और उनके संबल बनने की हमेशा कोशिश करता रहा हूं। उन्होंने न तो मुझसे बात करना उचित समझा और न ही इस दुविधा को सुलझाने में कोई रुचि दिखाई।"

सिंह ने मामले के न्यायालय में पहुंच जाने पर कहा, "यह पूरा मामला कोर्ट में है तो मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहंगा कि मुझ पर लगाए गए आरोपों से मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं, क्योंकि मेरी मां ने किसी के बहकाने पर जो कुछ कहा, वह सरासर झूठा और असत्य है। वक्त मुझे इंसाफ देगा।"

अजय सिंह ने मंगलवार को सरोज सिंह की ओर से संपत्ति को लेकर परिवाद दायर होने के बाद कहा था कि इसके पीछे राजनीतिक साजिश है।

इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को कहा, "मां तो मां होती है, तकलीफ इस बात की है कि इसको लेकर सरकार पर आरोप लगा दिया। यह घटियापन की पराकाष्ठा है। दुनिया में मां से बड़ी दौलत नहीं होती। दुख इस बात का है कि देश के मूर्धन्य नेता अर्जुन सिंह की पत्नी 83 वर्ष की आयु में इस तरह से परेशान हों।"

सरोज सिंह ने मंगलवार को भोपाल की जिला अदालत में एक आवेदन देकर कहा है, "मेरे बेटे अजय सिंह व अभिमन्यु सिंह ने घरेलू हिंसा कारित कर मुझे घर से बेदखल कर दिया है और मेरा भरण-पोषण करने से इनकार कर दिया है।"

सरोज सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि "अर्जुन सिंह ने जीवन र्पयत उन उसूलों पर काम किया, जो पार्टी के थे। उन्होंने महिलाओं और असहाय व्यक्तियों का सहयोग किया। उन उसूलों को ताक पर रखकर अजय सिंह ने मुझे घर से बेदखल कर दिया। इसके चलते मुझे अपना आवास छोड़कर इधर-उधर रहना पड़ रहा है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it