Top
Begin typing your search above and press return to search.

मां ड्रग्स कारोबार की सरगना, बेटा 23 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर, सरायकेला और आस-पास के इलाकों में ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क चलाने वाली ‘लेडी डॉन’ डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ गुड्डू को पुलिस ने करीब 23 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है

मां ड्रग्स कारोबार की सरगना, बेटा 23 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
X

जमशेदपुर। जमशेदपुर, सरायकेला और आस-पास के इलाकों में ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क चलाने वाली ‘लेडी डॉन’ डॉली परवीन के बेटे शाहबाज खान उर्फ गुड्डू को पुलिस ने करीब 23 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी एक महिला सहयोगी असुमन बीबी को भी पकड़ा गया है।

सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया है कि यह जिले में अब तक ड्रग्स की सबसे बड़ी बरामदगी है। आदित्यपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती में रेड डाली। इस दौरान 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और करीब डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किया गया है।

जिले में ड्रग्स पैडलर के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है और दो महीने के भीतर 14 लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुस्लिम बस्ती में रहने वाली डॉली परवीन का पूरा परिवार इस धंधे में संलिप्त है। डॉली के खिलाफ ड्रग पेडलिंग और अन्य आपराधिक वारदातों के 13 मामले दर्ज हैं। डॉली खुद कई बार जेल जा चुकी है। जमानत पर बाहर निकलने के साथ ही वह फिर से कारोबार शुरू कर देती है।

पिछले साल नवंबर में ड्रग्स कारोबार में रंजिश की वजह से उसे गोली मारी गई थी, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसके एक भाई की इस कारोबार के विवाद में हत्या हो चुकी है। उसके बेटे शाहबाज खान को इसी साल अप्रैल में उसके अपने सगे भाई अमन खान ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। अमन खान भी ड्रग्स के धंधे में जेल जा चुके है। अब उसका छोटा भाई शाहबाज ब्राउन शुगर की सबसे बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार हुआ है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it