ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, टैम्पो से उतरकर पार कर रही थी रेलवे लाइन
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना रेलवे फाटक पर एक महिला व उसकी तीन वर्षीय बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना रेलवे फाटक पर एक महिला व उसकी तीन वर्षीय बेटी ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद गाजियाबाद के राज कंपाउंड थाना वेबसिटी निवासी कुंदन सिंह की पत्नी सोनी सिंह (35) अपनी 3 वर्षीय बेटी राज नंदनी के साथ बृहस्पतिवार दोपहर चिपियाना बुजुर्ग में रहने वाले अपने मामा के घर जा रही थीं।
चिपियाना रेलवे फाटक बंद होने पर वह टैंपो से उतरकर रेलवे लाइन पार कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन के आ जाने पर मां- बेटी उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर कुंदन सिंह व परिवार के अन्य लोग दोहपर से ही सोनी सिंह व बच्ची राजनंदनी की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मोबाइल फोन बंद होने पर किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। परिजन इधर उधर तलाश कर रहे थे।
पड़ोसियों से पता चला कि चिपियाना रेलवे फाटक पर एक महिला और एक बच्ची का एक्सीडेंट हुआ है। यह सुनकर कुंदन सिंह व परिवार के अन्य लोग मनिपाल अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान राजनंदनी के रूप की। साथ ही पुलिस द्वारा फोटो दिखाने पर सोनी सिंह के शव की भी पहचान कर ली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल राजपूत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। महिला के पति ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


