उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके लू की चपेट मेें
उत्तर भारत के अधिकांश इलाकोें में लू का प्रकोप बढ़ते ही अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया
चंडीगढ़। उत्तर भारत के अधिकांश इलाकोें में लू का प्रकोप बढ़ते ही अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। पश्चिमोत्तर के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में आने से आम जनजीवन पर असर पड़ा।
राजस्थान से लगते इलाकोें में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है। हरियाणा के हिसार, नारनौल सहित कुछ इलाकों तथा पंजाब के बठिंडा सहित कुछ इलाकों में दिनभर गर्म लू के थपेड़े लगते रहे और पारा 45 डिग्री तक रहा।
मई के महीने में गर्मी के इस सीजन में यह पहला मौका है जब अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। पिछले एक सप्ताह से पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों तक लू का प्रकोप बने रहने के आसार हैं।
कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ेगी । अगले 96 घंटोें के बाद अंधड़ के साथ कहीं -कहीं हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के आसार हैं। हिसार का पारा आज 45.4 डिग्री तक पहुंच गया । करनाल 43 डिग्री , अंबाला 42 डिग्री, चंडीगढ़ 42 डिग्री , अमृतसर 41 डिग्री , लुधियाना 43 डिग्री, पटियाला 43 डिग्री , आदमपुर 43 डिग्री, हलवारा 43 डिग्री , बठिंडा भी 43 डिग्री रहा ।
दिल्ली का पारा 44 डिग्री , श्रीनगर 27 डिग्री और जम्मू 40 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैतथा शिमला का पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक 28 डिग्री , उना 42 डिग्री , भुंतर 36 डिग्री , धर्मशाला 32 डिग्री , कांगड़ा 38 डिग्री ,नाहन 36 डिग्री , सुंदरनगर 37 डिग्री, सोलन 33 डिग्री और कल्पा 23 डिग्री रहा ।


