केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले
केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 669 सक्रिय मामले आये जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 298 रही

दिल्ली। केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 669 सक्रिय मामले आये जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 298 रही।
वहीं आंध्र प्रदेश में 95, पुड्डुचेरी में 16, मेघालय में 10, गोवा में नौ , सिक्किम में आठ और मिजोरम में सात सक्रिय मामले बढ़े।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,088 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 74 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 21,314 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.97 लाख तथा सक्रिय मामले 3490 घटकर 2.27 लाख रह गये। इसी अवधि में 64जों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,114 हो गया है।
विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य.....................सक्रिय.........स्वस्थ...........मौत
अंडमान-निकोबार---31---------4856---------62
आंध्र प्रदेश--------- 3038---------873427---------7122
अरुणाचल प्रदेश --- 79---------16609---------56
असम--------------3075---------212249---------1057
बिहार--------------4351---------247929---------1415
चंडीगढ़-------------240---------19464---------322
छत्तीसगढ़---------- 9111---------271988---------3437
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव-----------7---------3370---------2
दिल्ली----------------4562---------612527---------10609
गोवा----------------860---------49811---------744
गुजरात-------------8830---------235426---------4325
हरियाणा------------2692---------257952---------2927
हिमाचल प्रदेश-----1439---------53523---------948
जम्मू-कश्मीर------2600---------117426---------1897
झारखंड------------1422---------113380---------1038
कर्नाटक------------9656---------901579---------12118
केरल----------------63993---------717311---------3184
लद्दाख---------------235---------9215 ---------127
मध्य प्रदेश----------8427---------233229---------3662
महाराष्ट्र-------------50223---------1850189---------49759
मणिपुर--------------442---------27613---------363
मेघालय-------------149---------13216---------141
मिजोरम------------86---------4153---------8
नागालैंड------------144---------11714---------79
ओडिशा------------2025---------326778---------1887
पुड्डुचेरी-----------373---------37292---------635
पंजाब-------------2983---------159265---------5404
राजस्थान----------7830---------300126---------2719
सिक्किम----------493---------5316---------129
तमिलनाडु---------7808---------802385---------12177
तेलंगाना-----------4982---------281872---------1556
त्रिपुरा--------------64---------32835---------387
उत्तराखंड---------3717---------87105---------1544
उत्तर प्रदेश--------12286---------568892---------8433
पश्चिम बंगाल------9293---------537250---------9841
कुल ---------------227546---------9997272---------150114


